'पाकिस्तान से खेलने से डर रहा भारत', पूर्व पीसीबी चीफ ने क्यों कही ये बात

6 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय टीम इस समय एशिया कप में दम दिखा रही है. भारत बनाम पाकिस्तान दूसरा मैच 10 सितंबर को होगा.

इससे पहले ही खबरें आई थीं कि बारिश के कारण फाइनल समेत सुपर-4 के मैच कोलंबो से हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिए.

मगर कुछ घंटों बाद ही फिर खबर आई की एसीसी ने सभी मुकाबलों को कोलंबो में ही कराने का फैसला कायम रखा है.

इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ नजम सेठी ने पोस्ट शेयर कर भारतीय टीम पर हमला बोला है.

सेठी ने कहा- एसीसी ने पीसीबी को बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच को कोलंबो से हम्बनटोटा शिफ्ट कर दिए हैं.

सेठी ने कहा- एक घंटे के अंदर उनका मन बदल गया और उन्होंने कोलंबो को वेन्यू के रूप में घोषित कर दिया.

पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा- ये चल क्या रहा है? क्या भारत पाकिस्तान से खेलने और हारने को लेकर डर रहा है?

सेठी ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कोलंबो और हम्बनटोटा में बारिश की संभावनाएं बताई गईं.