21 SEP 2024
Credit: ACB
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 20 सितंबर को 177 रनों से हरा दिया.
इस तरह उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, पहली बार अफ्रीका को किसी वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने धोया. यह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही.
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सातवें शतक (105) और रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (86) ने शानदार पारियां खेली, इस तरह अफगानी टीम ने 311/4 का स्कोर बनाया.
अफगानिस्तान की ओर से बर्थडे बॉय 'प्लेयर ऑफ द मैच' राशिद खान के पांच विकेट लिए. वहीं 'मिस्ट्री स्पिनर' नांगेयालिया खारोटे ने भी 6.2 ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट झटके.
इस वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर आते-आते ताश के पत्ते की तरह 134 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बात नांगेयालिया खारोटे की हो तो उनकी उम्र महज 20 साल है. वह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं. उन्होंने 2020 में 16 साल की उम्र में शपागीजा क्रिकेट लीग में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया.
वह तब फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी चुना गया.
डोमेस्टिक मैचों में लगातार प्रभावित करने के कारण उनको 2024 में आयरलैंड के खिलाफ व्हाइटबॉल फॉर्मेट के लिए नेशनल टीम में शामिल किया गया. उन्होंने शारजाह में अपना वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने शानदार जीत में चार विकेट लिए.
खारोटे अब तक कुल मिलाकर 3 मैचों में 8 विकेट और 10 रन बना चुके हैं. वहीं उन्होंने 6 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट और 7 रन बनाए हैं.
खारोटे ने 5 फर्स्ट क्लास मेचों में 12 विकेट और 57 रन, लिस्ट ए के 30 मैचों में 44 विकेट 348 रन, टी20 के 33 मैचों में 34 विकेट और 223 रन बनाए हैं.