13 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

मां बनने वाली हैं टेनिस स्टार नाओमी ओसाका, बताया कब लेंगी ब्रेक

Instagram/Naomiosaka

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका के घर खुशियां आने वाली हैं

Instagram/Naomiosaka

स्टार टेनिस प्लेयर ओसाका ने बुधवार को बताया है कि वह गर्भवती हैं और इसी साल मां बनने वाली हैं

Instagram/Naomiosaka

ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटीं ओसाका ने कहा कि वह मां बनने के कारण 2024 तक टेनिस से ब्रेक ले रही हैं

Instagram/Naomiosaka

25 साल की ओसाका ने खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सोनोग्राम तस्वीर भी शेयर की है

Instagram/Naomiosaka

ओसाका ने कहा- कोर्ट पर वापसी का इंतजार नहीं कर सकती, पर 2023 के लिए अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अपडेट है.

Instagram/Naomiosaka

नाओमी ओसाका ने उम्मीद जताई है कि वह 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन से कोर्ट में वापसी कर सकती हैं

Instagram/Naomiosaka

ओसाका ने दो ऑस्ट्रेलियन ओपन (2019-2021) और 2 यूएस ओपन (2018-2020) ग्रैंड स्लैम जीते हैं

Instagram/Naomiosaka

ओसाका ने पेट में दर्द के कारण सितंबर में टोक्यो में एक टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है