भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 1.32 लाख दर्शकों की है. यह नया स्टेडियम पुराने स्टेडियम को तोड़कर बनाया गया था और फरवरी 2020 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे. इस स्टेडियम में मैदान का साइज 180 गज X150 गज है.
PIC: Getty/GCAनरेंद्र मोदी स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम हैं. प्रत्येक कॉरपोरेट बॉक्स में 25 लोगों के बैठने की क्षमता है. एक साथ 4 ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है.
इस स्टेडियम का क्षेत्रफल ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर है. यह दुनिया का इकलौता स्टेडियम है जिसमें 11 पिचें हैं जो लाल और काली मिट्टी की बनी है. इसके साथ ही प्रैक्टिस के लिए छह इनडोर पिचें भी बनी हुई हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार एंट्री प्वाइंट हैं. यानी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने के लिए ज्यादा देर लाइन में नहीं लगना पड़ता है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है. बारिश के बाद महज आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है. डे-नाइट मैच के लिए यहां पर खास तरह की एलईडी लाइट भी लगाई गई है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक इनडोर क्रिकेट अकादमी भी है. इसके लिए एक छात्रावास का भी निर्माण किया गया था, जिसमें 40 छात्र रह सकते हैं.