ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार की दुनिया दीवानी है, भारत में भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. नेमार इन दिनों भारत के सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि नेमार की एक्स-गर्लफ्रेंड Natalia Barulich इन दिनों मुंबई घूम रही हैं. जिसकी वजह से लोग उनके बारे में सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं.
Natalia Barulich ने हाल ही में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया, वह यहां एक्टर साहिल खान के साथ नज़र आईं.
Natalia Barulich की खूबसूरती की काफी चर्चा हो रही है, इंस्टाग्राम पर उनको भारत में फॉलो किया जा रहा है. फैन्स उन्हें नोरा फतेही बुला रहे हैं.
Natalia Barulich की बात करें तो वह एक अमेरिकन मॉडल हैं, वह एक्ट्रेस और बैले डांसर भी हैं.
स्टार फुटबॉलर नेमार और Natalia Barulich ने कुछ महीनों के लिए डेट किया था, इसके बाद नेमार की एक म्यूजिक स्टार से लड़ाई हो गई थी.
दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चला, लेकिन अक्सर दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नज़र आए हैं.
Natalia Barulich सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 4 मिलियन से भी ज्यादा है.