Aajtak.in/Sports
नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन क्रिकेट इतिहास में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
नाथन लायन जब इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलने उतरे तो यह उनका लगातार 100वां टेस्ट था.
वहीं इस दिग्गज स्पिनर से पहले ऐसा केवल पांच खिलाड़ी ही कर सके हैं.
नाथन लायन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले छठे खिलाड़ी और पहले गेंदबाज हैं.
अपनी उपलब्धि के बारे में लायन बोले, 'यह ऐसी चीज है, जिस पर मुझे गर्व है. लायन ने कहा 100 टेस्ट मैच लगातार खेलने में बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं.'
खुद पर ही तंज कसते हुए नाथन लायन ने कहा कि इसमें अब कोई आश्चर्य भी नहीं है कि उनके अब बाल नहीं हैं.
इस मौके पर लायन ने अपने परिवार और पर्सनल ट्रेनर टॉम कॉर्टर को भी थैंक्स कहा.
नाथन लायन से पहले लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय सुनील गावस्कर हैं.
100 टेस्ट लगातार खेलने वाले क्रिकेटर्स: एलिस्टेयर कुक (159), एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) और ब्रेंडन मैकुलम (101).
भारत ने आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
वहीं 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.