नाथन लायन ने दिल्ली टेस्ट मैच में अपनी फिरकी से भारतीय टीम को परेशान कर दिया.
PIC: Instagramनाथन लायन ने भारतीय टीम की पहली पारी में पांच विकेट चटका डाले.
35 साल के लायन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
लायन ने पिछले साल जुलाई में एम्मा मैकार्थी के साथ शादी की थी. दोनों की सगाई साल 2021 में हुई थी.
एम्मा मैकार्थी पेशे से एक मॉडल और रियल स्टेट एजेंट हैं. दोनों ने शादी से पहले पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
भारत दौरे से पहले लायन ने आर. अश्विन के वीडियो काफी देखे थे, जिसके चलते वह लायन से नाराज हो गई थीं.
भारत दौरे से पहले लायन ने आर. अश्विन के वीडियो काफी देखे थे, जिसके चलते वह लायन से नाराज हो गई थीं.