नाथन लायन ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Aajtak.in/Sports

20 June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है.

मैच के चौथे दिन यानी 19 जून को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.

लायन अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

लायन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीनों चक्र को मिलाकर अबतक 35 मैचों में 152 विकेट लिए हैं.

इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (141) इस मामले में दूसरे और भारतीय स्पिनर आर. अश्विन (132) तीसरे पायदान पर हैं.

35 साल के नाथन लायन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए.

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट दिया है.

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन स्टम्प के समय तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे.