10 February 2022

पिच क्यूरेटर से स्टार क्रिकेटर बनने तक का सफर

Pic credit: nath.lyon421


ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बड़े टेस्ट स्पिनर्स में की जाती है.

Pic credit: nath.lyon421

आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान के ग्राउंड्समैन थे. 

Pic credit: nath.lyon421

वह मैदान में घास की देखभाल करते थे और पिच का भी ख्याल रखते थे. 

Pic credit: nath.lyon421

नाथन लायन ने हर बच्चे की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखा था.

Pic credit: nath.lyon421

उन्होंने एसीटी क्रिकेट के लिए अंडर 17 और अंडर 19 क्रिकेट खेला हुआ है. 

Pic credit: aajtak.in

साल 2008 में लायन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया इलेवन सेकेंड के खिलाफ खेले जहां उन्होंने पहले दिन एक विकेट लिया. 

Pic credit: nath.lyon421

वहां उनकी मुलाकात साउथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच मार्क हिग्स से हुई. 

Pic credit: aajtak.in

हिग्स को नाथन लायन का एक्शन काफी अच्छा लगा और उन्होंने उसपर काम करना शुरू किया.

Pic credit: nath.lyon421

आर्थिक दिक्कतों के चलते लायन क्रिकेट खेलना जारी नहीं रख सके. फिर हिग्स ने उन्हें एडिलेड ओवल मैदान के ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिला दी.

Pic credit: nath.lyon421

साल 2010-11 था और बिग बैश टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया में धूम थी.

Pic credit: nath.lyon421

रेडबैक्स के कोच डैरेन बैरी अपने खिलाड़ियों को सेंट्रल विकेट पर प्रैक्टिस करवा रहे थे.

Pic credit: aajtak.in

उस समय उनके पास एक खिलाड़ी की कमी पड़ रही थी. 

Pic credit: aajtak.in

डैरेन बैरी को किसी ने नाथन लायन की ओर इशारा कर बताया कि वो खिलाड़ी काफी अच्छा ऑफ स्पिनर है. 

Pic credit: aajtak.in

लायन ने उस वक्त गेंदबाजी करने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें विकेट रोल करनी है.

Pic credit: aajtak.in

 डैरेन बैरी ने फिर जिद की और उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहा. 

Pic credit: aajtak.in

डैरेन बैरी ने जब लायन की गेंदबाजी देखी तो वो हैरान रह गए. 

Pic credit: aajtak.in

लायन को बिग बैश के लिए रेडबैक्स की टीम में चुन लिया गया.

Pic credit: aajtak.in

नाथन लायन ने 31 अगस्त 2011 को गॉल के मैदान पर अपना डेब्यू किया.

Pic credit: aajtak.in

लायन ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका. इसके बाद अपने करियर में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Pic credit: aajtak.in
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More