ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बड़े टेस्ट स्पिनर्स में की जाती है.
आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान के ग्राउंड्समैन थे.
Pic credit: nath.lyon421वह मैदान में घास की देखभाल करते थे और पिच का भी ख्याल रखते थे.
Pic credit: nath.lyon421नाथन लायन ने हर बच्चे की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखा था.
Pic credit: nath.lyon421उन्होंने एसीटी क्रिकेट के लिए अंडर 17 और अंडर 19 क्रिकेट खेला हुआ है.
Pic credit: aajtak.inसाल 2008 में लायन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया इलेवन सेकेंड के खिलाफ खेले जहां उन्होंने पहले दिन एक विकेट लिया.
Pic credit: nath.lyon421वहां उनकी मुलाकात साउथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच मार्क हिग्स से हुई.
Pic credit: aajtak.inहिग्स को नाथन लायन का एक्शन काफी अच्छा लगा और उन्होंने उसपर काम करना शुरू किया.
Pic credit: nath.lyon421आर्थिक दिक्कतों के चलते लायन क्रिकेट खेलना जारी नहीं रख सके. फिर हिग्स ने उन्हें एडिलेड ओवल मैदान के ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिला दी.
Pic credit: nath.lyon421साल 2010-11 था और बिग बैश टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया में धूम थी.
Pic credit: nath.lyon421रेडबैक्स के कोच डैरेन बैरी अपने खिलाड़ियों को सेंट्रल विकेट पर प्रैक्टिस करवा रहे थे.
Pic credit: aajtak.inउस समय उनके पास एक खिलाड़ी की कमी पड़ रही थी.
Pic credit: aajtak.inडैरेन बैरी को किसी ने नाथन लायन की ओर इशारा कर बताया कि वो खिलाड़ी काफी अच्छा ऑफ स्पिनर है.
Pic credit: aajtak.inलायन ने उस वक्त गेंदबाजी करने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें विकेट रोल करनी है.
Pic credit: aajtak.inडैरेन बैरी ने फिर जिद की और उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहा.
Pic credit: aajtak.inडैरेन बैरी ने जब लायन की गेंदबाजी देखी तो वो हैरान रह गए.
Pic credit: aajtak.inलायन को बिग बैश के लिए रेडबैक्स की टीम में चुन लिया गया.
Pic credit: aajtak.inनाथन लायन ने 31 अगस्त 2011 को गॉल के मैदान पर अपना डेब्यू किया.
Pic credit: aajtak.inलायन ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका. इसके बाद अपने करियर में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Pic credit: aajtak.in