बैसाखी के सहारे चलने लगा द‍िग्गज क्रिकेटर, देखें PHOTOS

Aajtak.in/Sports

 30 June 2023

Credit: Getty, Social Media

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. 

इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को तब बड़ा झटका लगा, जब उनके प्रमुख गेंदबाज नाथन लायन फील्ड‍िंग करते हुए इंजर्ड हो गए. 

इसके बाद नाथन लायन बॉउंड्री लाइन के पास काफी देर तक बैठे रहे. 

दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्राउंड में आई तो लायन बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए. 

नाथन लायन के लिए बेहद खास टेस्ट है, क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट है. क्रिकेट इतिहास में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले वो छठे खिलाड़ी बन गए हैं. 

वहीं इस दिग्गज स्प‍िनर से पहले ऐसा केवल पांच ख‍िलाड़ी ही कर सके हैं. 

खास बात यह है क‍ि लायन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज हैं. 

अपनी उपलब्ध‍ि के बारे में लायन बोले, 'यह ऐसी चीज है, जिस पर मुझे गर्व है. लायन ने कहा 100 टेस्ट मैच लगातार खेलने में बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं.'

खुद पर ही तंज कसते हुए नाथन लायन ने कहा कि इसमें अब कोई आश्चर्य भी नहीं है  कि उनके अब बाल नहीं हैं. 

इस मौके पर लायन ने अपने पर‍िवार और पर्सनल ट्रेनर टॉम कॉर्टर को भी थैंक्स कहा. 

नाथन लायन से पहले लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले ख‍िलाड़‍ियों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय सुनील गावस्कर हैं. 

100 टेस्ट लगातार खेलने वाले क्रिकेटर्स: एलिस्टेयर कुक (159), एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) और ब्रेंडन मैकुलम (101).