बाउंड्री लाइन पर ख‍िलाड़ी बना 'चीता', ये कैच देख सब रह गए सन्न, VIDEO 

9 JAN 2025

श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज जारी है. 

Credit: Getty, AP, Social Media

8 जनवरी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैम‍िल्टन में खेला गया. 

Credit: Getty, AP, Social Media

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 255 (37 ओवर्स) रन बनाए. 

जवाब में श्रीलंका की टीम टीम 142 रनों (30.2) पर लुढ़क गई. इस तरह न्यूजीलैंड को 112 रनों से जीत मिली. 

जवाब में श्रीलंका की टीम टीम 142 रनों (30.2) पर लुढ़क गई. इस तरह न्यूजीलैंड को 112 रनों से जीत मिली. 

देखें वीडियो

गेंदबाज विल ओ'रूर्के की गेंद पर मल‍िंगा के बल्ले का टॉप एज लगा, गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन फ‍िर जो नाथन स्म‍िथ ने किया, वह अश्व‍िसनीय था. 

नाथन स्मिथ ने डीप थर्डमैन पर यह शानदार कैच पकड़ा, इस दौरान डीप थर्ड पर उन्होंने अपनी दायीं तरफ डाइव लगाते गेंद को पकड़ा. 

इस दौरान कमेंटेटर्स भी इस कैच की तारीफ किए ब‍िना खुद को रोक नहीं पाए. इसे साल 2025 का सर्वश्रेष्ठ कहा जा रहा है. 

अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. फ‍िलहाल न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे है.