ऑस्कर्स 2023 में भारतीय फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को अवॉर्ड मिला है.
Photo/Video: Twitterयह ऐतिहासिक पल है ऐसे में इसका जश्न हर ओर मनाया जा रहा है.
Photo/Video: Twitterभारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन कई क्रिकेटर्स ने इस गाने पर डांस किया.
Photo/Video: Twitterटीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस किया.
Photo/Video: Twitterसुनील गावस्कर के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन भी थे, जो जमकर थिरके.
Photo/Video: Twitterइनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी इस गाने पर जमकर डांस किया था.
Photo/Video: Twitterबता दें कि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया है और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.