टीम इंडिया में हो सकती है इस धुरंधर की वापसी... गौतम गंभीर का है खास

18 July 2024

Credit: Getty/AP

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया था.

इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया. गंभीर श्रीलंका दौरे से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कुछ फेरबदल हो सकते हैं. टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है.

सैनी आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के लिए खेलते दिखे थे. यानी अब उनकी तीन साल बाद वापसी हो सकती है.

गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने भी इसके संकेत दिए है. भारद्वाज के अनुसार गंभीर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारतीय टीम में वापस लाने पर विचार कर सकते हैं.

उनका मानना है कि गंभीर प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचानते हैं. आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर ने सुनील नरेन से ओपनिंग करवाई थी, जो केकेआर के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ था.

बता दें कि नवदीप सैनी दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. साल 2013 में सैनी ने गौतम गंभीर की ही कप्तानी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.

गौतम गंभीर ने दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को काफी बैक किया है और वह उनकी प्रतिभा से बखूबी वाकिफ हैं.

31 साल के नवदीप सैनी ने भारत के लिए दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 मैच खेलकर 23 विकेट हासिल किए हैं.