इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में विराट कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक अब मुश्किल में फंस गए हैं.
24 साल के अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन पर अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में 20 महीनों का प्रतिबंध लग गया है.
नवीन ने टी20 फॉर्मेट में फोकस के लिए वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
उन्होंने शारजाह वॉरियर्स टीम के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 2023 सीजन खेला था, जिसमें 9 मैचों में कुल 11 विकेट झटके थे.
शारजाह वारियर्स ने करार की शर्तों के अनुसार रिटेंशन नोटिस भेजा गया था, लेकिन नवीन ने इस पर साइन नहीं किए थे.
डेविड व्हाइट की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के सामने यह पूरा मामला गया, जहां नवीन दोषी पाए गए.
ऐसे में टूर्नामेंट के नियमों के उल्लंघन के आरोप में समिति ने नवीन पर 20 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है.
नवीन उल हक IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) टीम का हिस्सा हैं. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में नवीन की कोहली से दोस्ती भी हो गई थी.