कोहली को आंखें दिखाने वाले 'डुप्लीकेट बुमराह' का IPL में फ्लॉप शो
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हुई थी.
इस मैच में RCB के विराट कोहली और LSG के नवीन-उल-हक के बीच मैदान पर जंग जैसा माहौल बन गया.
विराट कोहली को नवीन ने मैच के बीच में आंखें दिखाईं.
वहीं मैच के बाद भी दोनों में खूब जुबानी जंग हुई. नवीन ने कोहली का हाथ झिड़क दिया था.
6 मई को नवीन ने मेंटर गौतम गंभीर के साथ भी एक फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा-लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं, लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे की जाए.
नवीन के इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया और लिखा- आप जैसे हो वैसे रहो, बदलने की जरूरत नहीं है.
इस विवाद के कुछ दिनों के बाद नवीन-उल-हक ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वह आम खाते हुए दिखे थे.
हाल में उन्होंने RCB की हार के बाद एक और वीडियो इंस्टा स्टोरी में शेयर किया, इसमें एक व्यक्ति जोर जोर से हंस रहा है. नवीन ने अपनी स्टोरी से विराट को ट्रोल करने की कोशिश की.
LSG के लिए खेल रहे नवीन ने इस आईपीएल में 7 मैचों में 15 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में केवल 7 विकेट झटके हैं.
वहीं कोहली ने आईपीएल के 14 मैचों में 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं.
नवीन बॉलिंग करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते हैं. जसप्रीत आईपीएल और WTC फाइनल में इंजरी होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं.
नवीन बॉलिंग करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते हैं. जसप्रीत आईपीएल और WTC फाइनल में इंजरी होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं.