कोहली के नाम से चिढ़ जाता है अफगानी प्लेयर? ट्रोलिंग पर दिया ये बयान

कोहली के नाम से चिढ़ जाता है अफगानी प्लेयर? ट्रोलिंग पर दिया ये बयान

Aajtak.in

25 May 2023

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब फाइनल के करीब है, खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा.

इस सीजन में रोमांचक मुकाबलों के अलावा विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई भी काफी सुर्खियों में रही है

1 मई को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोहली और लखनऊ सुपर जांयट्स के नवीन के बीच झगड़ा हुआ था

इसके बाद से जहां भी नवीन आईपीएल मैच खेलते, वहां दर्शक उनके सामने कोहली-कोहली नाम के नारे लगाने लगते थे

अब एलिमिनेटर में मुंबई के खिलाफ हार के बाद नवीन ने इस बात का जवाब दिया कि क्या वो चिढ़ते हैं या एंजॉय करते हैं?

नवीन ने कहा- मैं इसे एंजॉय करता हूं. मैदान पर जब कोई कोहली या किसी प्लेयर का नाम लेता है, तो मुझे अच्छा लगता है.

ट्रोलिंग पर नवीन ने कहा- मैं किसी बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देता. मैं सिर्फ क्रिकेट और प्रोसेस पर ही फोकस करता हूं.

मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नवीन ने कहा- भीड़ कुछ भी नारे लगाए या कहीं कोई कुछ भी कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है.