Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
विराट कोहली से लड़कर चर्चा में आए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाडी नवीन-उल-हक का विराट कोहली पर बयान आया है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब दर्शक कोहली चिल्लाते हैं तो उन्हें मजा आता है.
नवीन की 1 मई 2023 को विराट कोहली से मैदान में और मैदान के बाहर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी.
इस मामले में बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे. इस पर विराट और गंभीर में भी कहासुनी हुई.
इस मैच के बाद नवीन जिस-जिस मैदान पर खेलने गए, दर्शक उनकी गेंदबाजी के दौरान कोहली-कोहली चिल्लाने लगते थे.
नवीन ने कहा कि स्टेडियम में जो शोर होता है? इस बात से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. वह इसे इंजॉय करते हैं.
अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने इस आईपीएल में कुल 8 मैच खेले और 13 विकेट लिए.