Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी सुर्खियों में रहे थे.
आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था.
उस वाकये के बाद से ही नवीन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट करते रहते हैं. अब नवीन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाघ और गधे की कहानी दिखाई गई है. वीडियो के अंत में कोट का भी इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो के कोट में लिखा है, 'समय की सबसे बुरी बर्बादी मूर्ख और हठी के साथ बहस करना है, जो सच्चाई या वास्तविकता की परवाह नहीं करता है, बल्कि अपने विश्वासों और भ्रम की जीत की परवाह करता है.'
कोट में आगे लिखा है, 'कुछ लोगों के सामने हम कितने भी सबूत पेश करें, उनमें समझने की क्षमता में नहीं होती. वहीं कुछ लोग घृणा और क्रोध में अंधे हो चुके हैं. वे सिर्फ खुद को सही साबित करना चाहते हैं भले सही ना हों.'
आईपीएल में उस झगड़े के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और कोहली पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा था. वहीं नवीन की 50 फीसद मैच फीस काटी गई थी.
नवीन उल हक हाल ही में लीस्टरशायर के लिए टी20 ब्लास्ट 2023 में खेलते नजर आए थे.