कोहली के 'दुश्मन' ने मचाया तूफान... लगाए ताबड़तोड़ छक्के, VIDEO

Aajtak.in/Sports

3 June 2023

Credit: Getty, Social Media

अफगानी प्लेयर नवीन उल हक ने टी20 ब्लास्ट में कमाल का खेल दिखाया है.

नवीन उल हक ने नॉर्थेम्पटनशायर के खिलाफ मैच में सिर्फ 8 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे.

लिसेस्टरशायर के लिए खेल रहे नवीन उल हक का ये टी20 में बेस्ट स्कोर रहा.

नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2023 के दौरान वह काफी सुर्खियों में भी रहे थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में नवीन का विराट कोहली के साथ झगड़ा हुआ था.

उस वाकये के बाद नवीन उल हक भारतीय फैन्स के निशाने पर रहने लगे हैं.

एक मैच के दौरान फैन्स ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाकर नवीन को चिढ़ाया था.