भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच नंबर 9 खेला गया.
इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद कर रख दिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा (131) रहे.
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 272/8 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने 90 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच में ईशान किशन (47), श्रेयस अय्यर (25 नॉट आउट) के अलावा विराट ने भी 55 रनों की संभली हुई पारी खेली.
इस दौरान क्रिकेट फैन्स विराट कोहली और नवीन-उल हक के बीच तनातनी की उम्मीद कर रहे थे. नवीन की खूब हूटिंग भी हुई.
जब नवीन बल्लेबाजी करने आए तब उनके आते ही स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारे लगने लगे. ऐसा ही हाल उनकी गेंदबाजी के दौरान भी रहा.
मैच में वो पल भी आया जब विराट को नवीन ने गेंदबाजी की, इस दौरान भी स्टेडियम में फैन्स लगातार अफगानी गेंदबाज को चिढ़ा रहे थे.
फिर विराट कोहली ने अपने होम ग्राउंड पर फैन्स से अपील की कि वो ऐसा ना करें. विराट का यह रिएक्शन वायरल हो गया.
मैच के बीच में और बाद में भी विराट ने नवीन को गले लगाया. दोनों का यह अंदाज भी दिल्लीवालों को पसंद आया.
वहीं नवीन ने मैच के बाद कहा कि उनके और विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था.
भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान बुधवार को कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर कर दिया.