एशिया कप से बाहर होने पर कोहली के 'दुश्मन' का छलका दर्द, फैन्स ने भी किया ट्रोल

Aajtak.in/Sports

28 Aug 2023

Credit: Getty, Social Media

एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंकाई जमीन पर खेला जाना है.

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का भी ऐलान कर दिया. टीम में तेज गेंदबाज नवीन उल हक को जगह नहीं मिली.

नवीन ने इसके बाद इंस्टाग्राम पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया. नवीन ने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे के साथ कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा लेती हैं, आप इसे रोशनी समझने की गलती कभी नहीं करेंगे.'

नवीन उल हक के अफगानिस्तान टीम में नहीं चुने जाने पर फैन्स ने भी मजे लिए. एक फैन ने कहा, 'दुख की बात है कि विराट कोहली नवीन उल हक की गेंदों को स्टैंड्स में नहीं भेज पाएंगे.'

एक दूसरे फैन ने लिखा कि नवीन भाग्यशाली हैं कि वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे. यदि भारत-अफगानिस्तान का आमना-सामना होता तो विराट कोहली उनकी गेंदों की जमकर धुनाई करते.

आईपीएल 2023 के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी सुर्खियों में रहे थे.

आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था.

उस वाकये के बाद से ही नवीन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट करते रहते हैं.