नीम-हल्दी से कैंसर को हराया... सिद्धू ने बताया कैसे पत्नी को मौत के मुंह से वापस लाए

22 NOV 2024

Credit: Instagram/Social Media

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पर विजय हासिल की.

नवजोत सिद्धू ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कैंसर को हरा दिया है.

डॉक्टर्स ने इस बीमारी से बचने की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम बताई थी. नवजोत कौर को स्टेज-4 का कैंसर था.

सिद्धू ने बताया कि कैसे स्टेज-4 कैंसर से उनकी पत्नी ने मुक्ति पाई. सिद्धू ने कहा, 'जब लोग ये कहते हैं कि करोड़ों रुपये लगते हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि नीम के पत्ते, नींबू, कच्ची हल्दी, सेब के सिरके के क्या पैसे लगते हैं.'

सिद्धू ने आगे कहा, 'कैंसर मरीज को यदि शुगर और कार्बोहाइड्रेट नहीं दो, तो कैंसर की कोशिकाएं खुद मरने लगती हैं. शाम होने से पहले खाना खाएं और अगले दिन सुबह में 10 बजे नींबू पानी पीएं. फिर आधे घंटे बाद 10-12 नीम के पत्ते.'

सिद्धू कहते हैं, 'इसमें कोई पैसे नहीं लगते. मैं आपको कहना चाहता हूं कि कैंसर को हराया जा सकता है, अगर आप लाइफस्टाइल को चेंज करें. जो इलाज फैटी लीवर का है, वहीं कैंसर का है. बस आपको दिनचर्या बदलनी होगी. जो डाइट उसने (पत्नी) ली, वही मैंने ली.'

नवजोत कौर मेटास्टेसिस (दुर्लभ कैंसर) से जूझ रहीं थी, मेटास्टेसिस का मतलब है कि कैंसर आपके शरीर के जिस हिस्से में शुरू हुआ था, उससे कहीं अलग दूसरे हिस्से में फैल गया है. 

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को मार्च 2023 में कैंसर का पता चला था. उस समय, उनके पति सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे थे.

ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में सिद्धू ने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.

वनडे इंटरनेशनल में नवजोत सिंह सिद्धू ने 37.08 की एवरेज से 4413 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले.