22 अप्रैल 2024
BCCI, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच में 1 रन से शिकस्त दी.
मैच में विराट कोहली का कैच आउट होना काफी विवादित रहा. कोहली अंपायर से भी भिड़ गए. उन्होंने 7 बॉल पर 18 रन बनाए.
दरअसल, तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन हर्षित के हाथों कैच आउट हुए.
कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे.
टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया. इस पर कोहली गुस्सा गए और फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए.
इस मामले में मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोहली का सपोर्ट किया और खुलेआम कहा कि वो आउट नहीं थे.
सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- धोनी ने चलते मैच में बेल (इयान बेल) को वापस बुलाया था. उसने 200 रन बनाए. धोनी को खेल भावना का सम्मान मिला है.
सिद्धू ने आगे कहा- ऐसे में तुम्हें 10 उदाहरण दे सकता हूं. तुम बिमर (फुल टॉस) मारकर विराट कोहली जैसे बंदे को आउट करोगे.
कमेंट्री में वापसी करने वाले सिद्धू बोले- फिर कहोगे कि नवजोत सिंह सिद्धु इसका इस्तकबाल (सपोर्ट) करेगा. कभी नहीं करेगा.
वायरल वीडियो में सिद्धू ने आगे कहा- छाती ठोककर कहता हूं कि वो (कोहली) आउट नहीं था. यह खेल भावना के लिए अच्छा नहीं है.
वीडियो...