'नजर ना लगे...', केएल राहुल ने स्पेशल मौके पर पत्नी अथ‍िया पर लुटाया बेपनहां प्यार, VIDEO  

23 JAN 2024 

Credit: Instagram, Getty 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और अथ‍िया शेट्टी की शादी को आज (23 जनवरी) एक साल हो गया. 

शादी की सालग‍िरह के मौके पर केएल राहुल ने एक्ट्रेस पत्नी संग एक रोमांटिक शादी का वीडियो शेयर किया. 

इस वीडियो में कपल बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. वीडियो में कपल की लव केमेस्ट्री देखने लायक थी. इस वीडियो में पहली बार दोनों की शादी के कई अनसीन चीजें सामने आईं हैं. 

इस वीडियो में केएल राहुल के ससुर शेट्टी भी दिख रहे हैं. वहीं दोनों ही पर‍िवार के अन्य लोग भी नजर आए. 

केएल राहुल और अथिया की शादी पिछले साल सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में एक प्राइवेट समारोह में हुई थी. 

कपल का शादी का यह थ्रोबैक वीडियो देख फैन्स भी गदगद हो गए, उन्होंने जमकर कमेंट्स किए. 

इस दौरान एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि खूबसूरत जोड़े को किसी की नजर ना लगे. 

वहीं रणवीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा कपूर समेत कई लोगों ने कपल को इस दौरान बधाई दी. 

केएल राहुल अब इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे.