31-5-2024
Credit: Instagram
एक भीषण सड़क हादसे में NBA के स्टार खिलाड़ी ड्रू गार्डन (Drew Gordon) की मौत हो गई है. उनकी उम्र 33 साल थी.
गार्डन की मौत की पुष्टि उनके एजेंट केल्विन एंड्यूज की है. एंड्रयूज ने कहा कि गार्डन अपनी कार में सवार थे.
एंड्रयूज ने बताया कि यह सड़क हादसा पोर्टलैंड में हुआ. जहां उनकी मौत हो गई.
वह फिलाडेल्फिया 76ईआरएस (Philadelphia 76ers) टीम से साल 2014 में खेले थे.
गार्डन के भाई आरोन गार्डन (Aaron Gordon) भी डेनवर नगेट्स (Denver Nuggets) टीम के स्टार खिलाड़ी हैं.
गार्डन के परिवार में उनकी पत्नी एंजेला और तीन बच्चे हैं, उनकी मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है और खेल की दुनिया गमगीन है.
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA ) उत्तरी अमेरिका में 30 टीमों से बना एक पेशेवर बास्केटबॉल लीग है.
यह संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में प्रमुख पेशेवर खेल लीगों में से एक है और इसे दुनिया में प्रमुख पेशेवर बास्केटबॉल लीग माना जाता है.