21 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जिताने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. उनकी जगह गौतम गंभीर ने ली है.
अब अगले महीने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण का करार भी खत्म होने वाला है.
आज तक को मिली जानकारी के अनुसार करार खत्म होने के साथ ही लक्ष्मण अपना पद छोड़ देंगे. वो इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते.
ऐसे में सूत्रों ने बताया है कि लक्ष्मण के जाने के बाद विक्रम राठौड़ NCA के नए हेड की भूमिका में दिख सकते हैं.
राठौड़ को NCA बनाया जा सकता है. BCCI सचिव जय शाह ICC मीटिंग के बाद लक्ष्मण से उनके पक्ष को समझने के लिए बात कर सकते हैं.
राठौड़ को 2021 में भारतीय टीम का फिर से बैटिंग कोच बनाया गया था. टीम उनकी कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रनरअप रही और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता.