6,6,6,6,6,6... इस स्टार क्रिकेटर ने रचा इतिहास, एक ओवर में लगाए 6 छक्के

13 Apr 2024

Credit: ICC/Getty/X

नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है.

दीपेंद्र ने एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में कतर के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए.

दीपेंद्र ने कामरान खान के ओवर में यह कारनामा किया. दीपेंद्र टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

दीपेंद्र से पहले युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड भी किसी टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक ओवर में लगातार छह छक्के लगा चुके हैं.

युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे.

वहीं पोलार्ड ने साल 2021 में श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के लगाए.

दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पहले से है.

दीपेंद्र ने हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी.