रेप के आरोपी IPL स्टार को एक और झटका, अब क्रिकेट बोर्ड ने लिया एक्शन

11 JAN 2024

Credit: Getty/Socail Media

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को  नाबालिग से रेप के मामले में 8 साल की सजा सुनाई गई थी. 23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट का बड़ा चेहरा रहे हैं और वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेल चुके हैं.

अब संदीप लामिछाने के खिलाफ नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी एक्शन लिया है. लामिछाने को नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब संदीप लामिछाने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

काठमांडू जिला अदालत के फैसले के एक दिन बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने यह घोषणा की. बयान में कहा गया है, 'हम आपको सूचित करते हैं कि संदीप लामिछाने को सजा मिलने के बाद उसे हर तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधि से निलंबित कर दिया गया है.'

लामिछाने के वकील सरोज घिमिरे ने कहा कि वह उच्च अदालत में इसके खिलाफ अपील करेंगे. काठमांडू पुलिस ने पिछले साल सितंबर में लामिछाने की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. इसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था.

लेग स्पिनर संदीप को सबसे पहले पहचान 2018 में मिली थी, जब वह पहली बार IPL खेले थे. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं.

संदीप लामिछाने के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. लामिछाने ने सिर्फ 42 मैचों में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए थे. संदीप ने राशिद खान को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 44 मैच लिए थे. 

लामिछाने उन चंद गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए.