मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए इस बार कुल 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है.
इनमें टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया का भी नाम है.
इनके अलावा क्रिकेटर मिताली राज, बॉक्सर लवीना को भी इस बार खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
इस लिस्ट में पैरांलपिक में मेडल जीतने वालीं अवनी लेखरा का नाम भी शामिल है.
वहीं, हॉकी खिलाड़ी पीआर. श्रीजेश को भी इस लिस्ट में रखा गया है.
फुटबॉलर सुनील छेत्री को भी खेल रत्न के अवॉर्ड दिए जाने की भी घोषणा की गई है.
इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत का नाम भी शामिल है.
कृष्णा नागर को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा अवॉर्ड लिस्ट में शूटर मनीष नरवाल का नाम भी रखा गया है.