10 Aug 2024
Credit: PTI/Getty
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
फाइनल में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो इस सीजन उनका बेस्ट थ्रो रहा.
इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता. अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.
नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर जरूर इतिहास रचा, लेकिन उन्हें पेरिस में गोल्ड नहीं जीत पाने का मलाल है.
नीरज ने कहा कि इस बार पोडियम पर भारत का राष्ट्रगान नहीं बजा, जिसके लिए वह सभी से माफी मांगना चाहते हैं.
नीरज ने कहा, 'सॉरी. पिछली बार की तरह इस बार पोडियम पर हमारा राष्ट्रगान नहीं बजाया गया. मैं पेरिस ओलंपिक में वह पदक नहीं जीत सका जिसके लिए मैं यहां आया था.'
नीरज चोपड़ा कहते हैं, 'यह अच्छा होगा अगर 2036 में भारत में ओलंपिक हो. यह भारतीय खेलों के लिए बहुत अच्छा होगा. यह अच्छा है कि लोग हमारे खेल को लाइव देखते हैं.'
बता दें कि नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में गोल्ड जीता था. नीरज ओलंपिक में गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.