सरहद पार से अरशद की मां ने नीरज पर लुटाया प्यार, बोलीं- वो भी मेरा बेटा

9 Aug 2024

Credit: Independent Urdu/ANI/PTI

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में  सिल्वर मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया.

इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता. अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.

अरशद की जीत पर उनकी मां ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से बात की. इस दौरान अरशद की मां ने नीरज चोपड़ा पर प्यार लुटाया.

अरशद नदीम की मां ने कहा, 'वो अरशद का दोस्त भी है और भाई भी है. हार और जीत अपनी किस्मत की होती है. वो भी मेरा बेटा है. अल्लाहताला उसे भी कामयाब करे. मैं नीरज के लिए भी दुआ कर रही थी.'

उधर नीरज चोपड़ा की मां का भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा कि अरशद नदीम भी हमारा ही बेटा है.

नीरज की मां सरोज देवी ने कहा, 'हम तो बहुत खुश हैं. हमें तो सिल्वर भी गोल्ड के जैसा ही लग रहा है. जिस लड़के को गोल्ड मेडल मिला है, वह भी हमारा ही लड़का है. बहुत मेहनत करता है.'

नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता. नीरज एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.