नीरज चोपड़ा ने खरीदी 3 करोड़ की SUV कार, टॉप स्पीड है 305 KM/H

19 FEB 2025 

नीरज चोपड़ा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में 3 करोड़ रुपये की कस्टमाइज्ड एसयूवी को शामिल किया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और शानदार कस्टम एग्जॉस्ट के साथ यह कार उनके गैराज में सबसे खास है. 

नीरज की यह नई कार केवल 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है. 

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की इस कार मॉडल का नाम ऑडी RS Q8 है. 

नीरज के कलेक्शन की बात करें तो एक मस्टैंग और कई टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं, हालांकि, RS Q8 उनके कलेक्शन में सबसे खास है. 

देखें वीडियो 

'इंडिया टुडे' से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा- मुझे कारें बहुत पसंद हैं, कड़ी मेहनत की वजह से ही मैं उन्हें खरीद पाया हूं. 

नीरज ने आगे कहा- मेरा सपना सच हो गया है, मैं और मेरा परिवार एक घर चाहते थे, यह बहुत अच्छी बात है कि अब हमारे पास एक घर है, हमारे सपने हकीकत में बदल रहे हैं. 

नीरज की इस नई कार में नीले रंग की लेजर हेडलाइट्स हैं, जो भारतीय ध्वज के रंगों से प्रेरित हैं. 

मानक लाइट्स की थ्रो लगभग 200 मीटर होती है, ये लेजर लाइट्स 600 मीटर तक दृश्यता बढ़ाती हैं, जिससे प्रदर्शन और सुरक्षा में वृद्धि होती है. 

नीरज चोपड़ा ने जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से एक निजी समारोह में शादी की है. 

भारत के स्टार ख‍िलाड़ी नीरज ने अब महान भाला फेंक खिलाड़ी जान जेलेजनी के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 2025 में 90 मीटर से ज्यादा का भाला फेंकने का टारगेट रखा है.