वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
हंगरी के बुडापेस्ट में हुए फाइनल मुकाबले में नीरज ने 88.17 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की.
मुकाबले की समाप्ति के बाद एक हंगेरियन महिला तिरंगे पर नीरज से ऑटोग्राफ लेना चाहती थी, लेकिन नीरज ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
नीरज ने महिला फैन से कहा कि वो ध्वज पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. बाद में नीरज ने महिला फैन को उसकी बाजू पर ऑटोग्राफ दिया.
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
इससे पहले भारत इस इवेंट के इतिहास में सिर्फ दो मेडल जीत पाया था. साल 2003 में लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता था.
वहीं पिछले साल अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.