नीरज चोपड़ा को है इस बात का मलाल? GOLD जीतकर भी हुए हताश 

16 May 2024

Credit: PTI, AP

नीरज चोपड़ा ने 15 मई को फेडरेशन कप में जेवल‍िन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, हालांकि अपनी जीत से वह ज्यादा खुश नहीं द‍िखे. 

भुवनेश्वर में आयोज‍ित फेडरेशन कप में चोपड़ा अपनी जीत से थोड़ा हताश दिखे द‍िखे, खासकर अपने थ्रो को लेकर. उन्होंने खुद भी कहा कि इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है. 

नीरज चोपड़ा पिछले तीन सालों में पहली बार भारत में किसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उतरे और 82.27 मीटर का थ्रो फेंका. 

चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, 'मुझे यहां कंपीट करके अच्छा लगा, हालांकि, थ्रो के बारे में बात नहीं करते...यह बहुत शानदार नहीं था.' 

यानी साफ था कि नीरज चोपड़ा ने भले गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया हो लेकिन वह अपने प्रदर्शन से न‍िराश दिखे. 

नीरज चोपड़ा जेवल‍िन में आजतक 90 मीटर का थ्रो नहीं फेंक पाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है, जो 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया गया था.  

चोपड़ा का ये मार्क भारत में नेशनल रिकॉर्ड है, साथ ही यह उनका व्यक्तिगत तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

वहीं नीरज चोपड़ा ने जब टोक्यो ओलंप‍िक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था तो उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो फेंका था. 

26 साल के नीरज चोपड़ा ने सितंबर 2018 में चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में IAAF कॉन्टिनेंटल कप में 80.24 मीटर का थ्रो फेंका था. 

चोपड़ा अब चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक इवेंट में भाग लेंगे और फिर पेरिस ओलंपिक से पहले 18 जून को तुर्कू, फ‍िनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे.