जिस पंडित ने करवाई नीरज-हिमानी की शादी, उनसे छिपाई गई ये बड़ी बात

21 Jan 2025

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर के साथ गुपचुप रूप से शादी रचा ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को यह खुशखबरी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी के कुछ फोटोज शेयर किए थे.

नीरज ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी रचाई है. यह शादी 14 से 16 जनवरी के बीच गुपचुप रूप से हुई. इसमें करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.

बता दें कि नीरज-हिमानी की शादी जिस पंडित जी ने कराई है, उन्हें स्पेशल तरीके से चुनकर लाया गया था. उनसे भी एक बड़ी बात छिपाई गई थी.

दरअसल, नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने ही शादी के सारे इंतजाम किए थे. उन्होंने शादी के लिए ऐसे पंडित जी को बुलाया, जो नीरज को नहीं जानते थे.

यानी पंडित जी को नहीं पता था कि नीरज चोपड़ा कौन हैं. यह शादी को एकदम सीक्रेट रखने के लिए किया गया था.

चाचा सुरेंद्र ने बताया है कि हिमानी शादी के बाद नीरज के गांव खंडरा भी गई थीं. यहां वो करीब 14 घंटे रहीं और सभी जरूरी रीति-रिवाज भी पूरे किए.