ओलंपिक में भारत के ये 5 मेडल पक्के? पिछली बार के चैम्पियंस में से 2 का पत्ता साफ

25 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे. इसमें भारत के 117 एथलीट 16 खेलों में भाग लेने वाले हैं, जो दहाई के आंकड़े में मेडल जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे.

पिछले ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र गोल्ड नीरज चोपड़ा ने जीता था. इसके अलावा 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते थे.

पिछली बार के 7 चैम्पियंस में से 5 फिर से मैदान में उतरेंगे. जबकि 2 पहलवान रवि दहिया (सिल्वर विनर) और बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज विनर) इस बार नहीं हैं.

पिछली बार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वो इस बार फिर भाला फेंक इवेंट में गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे.

महिला वेटलिफ्टिंग मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. इस बार उनसे देश को गोल्ड की उम्मीद है.

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इस बार भारतीय महिला दल की ध्वजवाहक सिंधु गोल्ड पर दाव लगाएंगी.

महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पंच का दम दिखाते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. मगर इस बार वो मेडल का रंग बदलने उतरेंगी.

रिकॉर्ड 8 बार ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम से भी इस बार स्वर्ण पदक की उम्मीद रहेगी. उन्होंने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल से ही फैन्स को संतुष्ट किया था.