मनु भाकर-नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर क्या बोले शूटर के पिता?

13 Aug 2024

Credit: PTI/Getty

भारतीय एथलीट्स नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था.

निशानेबाज मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. फिर उन्होंने टीम इवेंट में भी कांस्य पदक अपने नाम किया.

दूसरी ओर नीरज चोपड़ा ने मेन्स जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इस इवेंट का गोल्ड अरशद नदीम ने जीता.

इसी बीच नीरज और मनु का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में दोनों गेम्स विलेज में एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए थे.

एक अन्य वीडियो में मनु की मां सुमेधा भाकर को नीरज चोपड़ा से बात करते हुए देखा गया. इस दौरान सुमेधा नीरज से किसी चीज की कसम दिला रही थीं.

इन दो वीडियो के सामने आने के बाद मीम्स और अटकलों का दौर शुरू हो गया था. फैन्स ने तो यहां तक लिखा कि दोनों का रिश्ता पक्का हो गया है.

अब मनु के पिता ने पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. मनु के पिता किशन भाकर ने कहा कि वह अभी भी बहुत छोटी है और उसकी शादी की उम्र नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नीरज मनु की मां के लिए बेटे जैसा है.

किशन भाकर ने दैनिक भास्कर से कहा, 'मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं है. अभी तो इस बारे में सोचा भी नहीं है. मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.'

नीरज की शादी की अफवाहों पर उनके चाचा ने कहा, 'जिस तरह नीरज मेडल लेकर आए, पूरे देश को इसकी जानकारी हो गई. इसी तरह जब उनकी शादी होगी, तब भी सबको पता चल जाएगा.'