बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.
नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. नीरज ने पहला अटेम्पट फाउल किया था.
पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) दूसरे और चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच (86.67 मीटर) तीसरे नंबर पर रहे.
नीरज की कामयाबी के बाद मीडिया ने उनकी सरोज देवी और पिता सतीश कुमार से बातचीत की. नीरज की मां सरोज का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, नीरज की मां से पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम को लेकर सवाल पूछा गया था.
नीरज की मां सरोज देवी से पूछा गया- पाकिस्तान खिलाड़ी को हराकर नीरज वर्ल्ड चैंपियन बने हैं, उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
इस पर सरोज देवी ने कहा, ''देखो जी, मैदान में जाने वाले सारे खिलाड़ी हैं. सारे खेलने वाले हैं. कोई न कोई तो जीतेगा ही.''
उन्होंने आगे कहा, "उसमें पाकिस्तान और हरियाणा की कोई बात नहीं. बड़ी खुशी की बात है. पाकिस्तान वाला जीतता तो उसकी भी बड़ी खुशी थी. नीरज जीता इसकी भी बड़ी खुशी है.''