कोहली को भी टक्कर देते हैं नीरज... एक विज्ञापन का इतना पैसा लेते हैं गोल्डन बॉय

29 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले 7 सालों में दुनियाभर में तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है.

कॉमनवेल्थ, टोक्यो ओलंपिक से लेकर नीरज ने अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है.

इसी के साथ नीरज अब कमाई के मामले में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी टक्कर देते नजर आ रहे हैं

मनी कंट्रोल के मुताबिक, ओलंपिक गोल्ड जीतने से पहले नीरज एक विज्ञापन के 20-25 लाख रुपए लेते थे.

मगर ओलंपिक गोल्ड के बाद 2.5 से चार करोड़ लेते हैं. जबकि कोहली एक विज्ञापन के 5 से 8 करोड़ रुपये लेते हैं.

फॉर्ब्स के अनुसार नीरज ने 2022 में 36 करोड़ रुपए एंडॉर्समेंट से कमाए. जुलाई 2022 में उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए थी.

नीरज के पास एक्सयूवी 700 कार के अलावा थार, फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर स्पोर्ट और फॉर्ड मस्टैंग जीटी कार भी बताई जाती हैं.

ओलंपिक के बाद नीरज की ब्रैंड वेल्यू 10 गुना बढ़ गई. उनके पास 14 के आसपास ब्रैंड बताए जाते हैं.