नीरज 'बिना खेले' डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचे, 5 ख‍िलाड़‍ियों से होगी टक्कर

6 SEP 2024

Credit: Getty, PTI, AP

नीरज चोपड़ा ने ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में जगह बना ली है. अब उनका लक्ष्य 90 मीटर दूर भाला फेंकना होगा. जो वह अब तक नहीं कर सके हैं. 

डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होना है. नीरज ने लुसाने में 89.49 मीटर का अपना सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था. 

डायमंड लीग के 4 लेग सभी मुकाबले हो चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने 2 लेग मुकाबलों में 14 पॉइंट्स हासिल कर किए हैं. 

इस साल की शुरुआत में मई में उन्होंने दोहा में 88.86 मीटर भाला फेंका और जैकब के बाद दूसरे स्थान पर रहे. 

4 लेग के बाद एंडरसन पीटर्स (29 प्वाइंट्स) टॉप पर हैं. वहीं 3 लेग के बाद जर्मनी के जूल‍ियन वेबर (21 प्वाइंट्स) और 3 लेग के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच (16 प्वाइंट्स) हैं.   

इन चार खि‍लाड़‍ियों के अलावा डायमंड लीग फाइनल के लिए माल्डोवा के एड्र‍ियन मारडारे (13 प्वाइंट्स) और जापान के रोड्रिक जेंकी डीन (12 प्वाइंट्स) ने भी क्वाल‍िफाई किया है.  

लुसाने डायमंड लीग के बाद फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में हुआ, ज‍िसमें नीरज नहीं खेले. यानी एक तरह से बिना खेले ही नीरज फाइनल में पहुंच गए. नीरज कुल 2 लेग में खेले. 

पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए डायमंड लीग में 4 अलग-अलग मीट (लेग मैच) हैं. यह चारों दोहा, पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख हैं. इन चारों इवेंट्स के बाद टेबल के लिहाज से टॉप-6 प्लेयर्स को फाइनल में जगह मिलती है. 

जहां डायमंड लीग में चैम्पियन के लिए निर्णायक मुकाबला होना है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है.

हर एक लेग मुकाबले में टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 प्वाइंट्स  मिलते हैं. दूसरे प्लेयर को 7, तीसरे एथलीट को 6, चौथे खिलाड़ी को 5 और फिर इसी तरह आगे घटते क्रम में नंबर मिलते हैं.

दोहा के बाद  लुसाने लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे, इस कारण उनको 7-7 अंक मिले.