चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जैवलिन में दो मेडल लेकर इतिहास रच दिया है.
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर थ्रो कर गोल्ड और किशोर जेना ने 87.54 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता.
ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब जैवलिन में भारत ने एशियन गेम्स में एक साथ यह दोनों मेडल जीते हों.
मगर इवेंट में चीन की चालाकी भी देखने को मिली, जब नीरज के पहले थ्रो को तकनीकी खराबी के कारण मान्य नहीं किया.
नीरज ने अंपायरों से काफी बहस की. मगर नतीजा नहीं निकला. नीरज ने यह थ्रो 85 मीटर के करीब ही किया था.
बताया गया कि स्पष्ट रूप से माप संबंधी कुछ समस्याएं आई थीं. यहां तक कि ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स भी अलाइन नहीं दिख रहे थे.
अब इस पर नीरज का रिएक्शन आया है. उन्होंने आजतक से कहा- पहले थ्रो को लेकर मैं थोड़ा डिस्टर्ब हो गया था.
नीरज बोले- वह बहुत बकवास था, लेकिन थोड़ी देर बहस के बाद उन्होंने मुझसे दोबारा थ्रो करने के लिए कहा.
नीरज ने कहा- आखिरकार बहुत खुशी हुई, जब मैंने अपना मेडल (गोल्ड) डिफेंड किया. हमने ओलंपिक खेल में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, यह देखना वाकई अच्छा है.