पहली मुलाकात में हिमानी से हो गया था प्यार... नीरज चोपड़ा ने बताई अपनी लव स्टोरी

18 Feb 2025

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने शादी कर ली थी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर संग सात फेरे लिए थे. नीरज और हिमानी की शादी 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक सीक्रेट प्लेस पर हुई थी.

शादी समारोह में केवल नीरज और हिमानी के परिवारवाले ही शामिल हुए थे. मगर अब नीरज ने अपनी गुपचुप शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.

नीरज ने खुद अपनी लव स्टोरी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से कहा- हमारी बीच बातचीत की शुरुआत सामान्य तरीके से हुई थी.

नीरज ने कहा- मैं उसे जानता था. वो भी एक स्पोर्ट्स फैमिली से आती हैं और हम भी. उनके माता-पिता कबड्डी प्लेयर रह चुके हैं. उनका भाई बॉक्सर और रेसलर रह चुका है.

'वो (हिमानी) खुद भी एक टेनिस प्लेयर थीं. हालांकि चोट के बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान दिया. हम दोनों की फैमिली स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से ही है, इसलिए हमें मिलने का मौका मिलता रहा.'

'हमारी मुलाकात नॉर्मल बातचीत से शुरू हुई, जैसे दो एथलीट बात कर रहे हों. मगर यही धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फैमिली-दोस्तों समेत कई लोगों को पता था कि मैं शादी करने जा रहा हूं.'

इससे पहले नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने भी इस लव स्टोरी से पर्दा उठाया था. उन्होंने भी यही बात दोहराई थी.

पहली मुलाकात में ही नीरज और हिमानी मन ही मन एकदूसरे को पसंद करने लगे थे. इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा.

नीरज और हिमानी ने अपने परिवार को मनाया. फिर करीब दो महीने पहले ही शादी का प्लान बना और करीबी रिश्तेदारों के बीच 14 से 16 जनवरी के बीच शादी हुई.