नीरज ने सवाल सुन व‍िदेशी पत्रकार को दिया इंग्ल‍िश में जवाब, VIDEO 

12 AUG 2024

Credit: Getty, PTI, AP

नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंप‍िक का एक और वीडियो चर्चा में हैं. इस वीडियो में नीरज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित कर रहे हैं. 

दरअसल, किसी विदेशी पत्रकार ने इंग्ल‍िश में सवाल पूछा. इस पर नीरज ने तपाक से कहा- कोई हिंदी में पूछ लो, फ‍िर मैं इस सवाल का अच्छे से जवाब दूंगा. 

नीरज से विदेशी पत्रकार ने पूछा था कि आप स्पोर्ट्स कल्चर को कैसे बदलेंगे?

नीरज ने इस पर अंग्रेजी में कहा- अब ये अच्छी बात है कि लोग हमारा गेम देखते हैं. यह पहले भी हुआ था और इस बार भी. वे हमारा गेम अब लाइव देखते हैं. 

अब इसके ल‍िए लोग जल्दी उठ जाते हैं. ये एक साइन है कि इंड‍ियन स्पोर्ट्स बदल रहा है. उम्मीद है कि अब आने वाले समय में लोग अपने बच्चों को जैवल‍िन खेलने के ल‍िए पुश करेंगे.  

देखें वीडियो

पेर‍िस ओलंप‍िक में 8 अगस्त को जैवल‍िन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स‍िल्वर मेडल जीता. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को स‍िल्वर मेडल दिलाया. 

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटका. ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवल‍िन फेंककर अपने नाम क‍िया.