7 साल में 7 गोल्ड... नीरज चोपड़ा ने दुनियाभर में ऐसे बढ़ाया तिरंगे का मान

28 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले अपना वजन कम करने के लिए खेलना शुरू किया था.

नीरज 2016 जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार चमके थे. तब उन्होंने टोक्यो में गोल्ड जीता था.

इस दमदार शुरुआत के बाद नीरज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनियाभर में तिरंगे का सम्मान बढ़ाया.

नीरज ने दूसरा गोल्ड ठीक एक साल बाद यानी 2017 के एशियन गेम्स में जीतकर देश का मान बढ़ाया.

2018 में नीरज ने 2 गोल्ड जीते. यह दोनों ही स्वर्ण पदक कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में हासिल किए.

फिर 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने दमदार अंदाज में गोल्ड दिलाया.

2022 में फिर नीरज ने लगातार 2 मेडल जीते. उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर और डायमंड लीग में गोल्ड जीता.

अब नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. वो ट्रैक एंड फील्ड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने.