नेपाली टीम का शानदार खेल, इस मेगा टूर्नामेंट में मिली एंट्री

4 Nov 2023

Credit: Getty Images

आईसीसी पुऱुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिकी धरती पर होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल ने एशिया रीजन क्वालिफायर्स के दूसरे सेमीफाइनल में यूएई को आठ विकेट से हराकर ये उपलब्धि हासिल की.

वहीं ओमान की टीम ने एशिया रीजन क्वालिफायर्स के पहले सेमीफाइनल में बहरीन को दस विकेट से हराया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेन वाली हैं. भारत समेत 18 टीमों ने इस इवेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. बाकी दो टीमों का फैसला अफ्रीका रीजन क्वालिफायर्स के जरिए होगा.

आगामी टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. सभी टीमों 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. 

हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.

सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.