नेपाली रोहित भी कम नहीं, पाकिस्तान का एश‍िया कप में बैंड बजना तय, देखें रिकॉर्ड 

30 अगस्त 2023

Credit: GETTy/Social media

BY: Krishan KUMar

एश‍िया कप 2023 का आगाज आज (30 सितंबर) से हो रहा है. पाकिस्तान और नेपाल की भ‍िड़ंत मुल्तान में होगी. 

ओपनिंग मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से मुल्तान के ऐत‍िहास‍िक मैदान पर खेला जाएगा. 

इस मैच में नेपाल को पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ कमजोर आंका जा रहा है. नेपाल का एश‍िया कप में डेब्यू है, वहीं पाकिस्तान के ख‍िलाफ भी पहली बार खेलेगा. 

पर नेपाल को एकदम कमजोर नहीं समझ सकते. 2018 में नेपाल को वनडे की मान्यता मिली. वह फिलहाल 15वीं रैंक‍िंग पर है. 

वहीं नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल भी किसी से कम नहीं हैं. 2021 के बाद के उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहे हैं. 

वह भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी इस दरम्यान रन बनाने के मामले में आगे हैं.  

2021 के बाद सबसे ज्यादा वनडे में रन 40 मैचों में 1651 शाई होप ने बनाए हैं. दूसरे नंबर पर  बाबर आजम हैं, जिन्होंने 26 मैचों में 1622 रन का स्कोर किया है. 

भारत के शुभमन गिल ने 2021 के बाद  24 मैचों में 1388 रन ठोके हैं. विराट ने इस दौरान 24 मैचों में 858 रन बनाए हैं. 

वहीं नेपाल के संदीप लाम‍िछाने 2021 के बाद ODI के सफल गेंदबाज हैं. संदीप ने इस दौरान 39 मैचों में 88 विकेट ल‍िए हैं. 

वहीं नेपाल के करन केसी ने इस दरम्यान 37 मैचों में 60 विकेट झटके हैं. सोमपाल कामी ने 41 मैचों में 50 विकेट लिए हैं.