PAK टीम में नेपोटिज्म! ये ख‍िलाड़ी फ‍िसड्डी प्रदर्शन के कारण हुआ ट्रोल... 

31/5/2024 

Credit: AFP, Reuters, ECB 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैन्स ने उनको ट्रोल कर दिया. 

आजम खान ने इस मैच में दो बेहद आसान आसान कैच छोड़ दिए, इससे उनके विकेटकीपिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

आजम खान ने सबसे पहले मोहम्मद आम‍िर के ओवर में में फ‍िल सॉल्ट का एक आसान कैच छोड़ दिया. यह वाकया छठे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. 

इसके बाद आजम खान ने हार‍िस रऊफ के ओवर में व‍िल जैक्स का कैच टपका दिया. रऊफ की यह पारी की नौवें ओवर की दूसरी गेंद थी. हार‍िस यह देख दंग रह गए. 

वहीं जब आजम खान बल्लेबाजी करने आए तो वह 5 गेंद बर्बाद करने के बाद 0 पर आउट होकर पवेल‍ियन लौट गए. 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम अपने इस प्रदर्शन के कारण खूब ट्रोल हुए. पाक‍िस्तानी टीम पर  नेपोट‍िज्म (भाई-भतीजावाद) के आरोप लगे हैं. 

एक यूजर ने तो यहां तक ल‍िख दिया कि आजम खान इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं. 

वैसे आजम खान अपनी फ‍िटनेस को लेकर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं, इसकी वजह उनका वजन है. 

आजम खान कभी 140 किलो के हुआ करते थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना वजन करीब 30 किलोग्राम कम किया. 

बहरहाल इस मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हराया. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख‍िलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से हार मिली.