1 March 2024
Credit: PSL, Social Media
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) की शुरुआत 17 फरवरी से हुई थी. वहीं फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा.
इसी बीच PSL में उस्मान तारिक नाम के गेंदबाज का एक्शन चर्चा के केंद्र में आ गया है. उनको खास एक्शन के कारण 'मिस्ट्री स्पिनर' कहा जा रहा है.
ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक PSL में क्ववेटा ग्लेडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने 29 फरवरी को कराची किंग्स टीम के खिलाफ 2 विकेट लिए.
उस्मान गेंद फेंकने से पहले रन-अप में रुकते हैं. इसके बाद वो गेंद को अपने फॉलोथ्रू में रिलीज करते हैं.
उस्मान के एक्शन की तारीफ दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने भी की है, मिस्बाह ने कहा- तारिक के पास कैरम बॉल है.
मिस्बाह ने यह भी कहा कि वो कि उसकी गुगली भी सटीक है. दाएं हाथ के खिलाड़ियों को उसका सामना करना मुश्किल है.
वैसे उस्मान तारिक ने 3 टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 2 विकेट हैं. वहीं उन्होंने पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप 4-दिवसीय के एक मैच में 6 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.