बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच सिलहट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं.
साउदी ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 35 रन बनाए. इसके चलते कीवी टीम को बांग्लादेश पर 7 रनों की लीड मिली.
टिम साउदी ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2000 हजार रन भी पूरे कर लिए.
साउदी टेस्ट में क्रिकेट में 2000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले महज तीसरे कीवी खिलाड़ी हैं.
साउदी से पहले न्यूजीलैंड की ओर से रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी ही ऐसा कर पाए थे.
भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर. अश्विन भी ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 317 रनों पर सिमटी.