खून से लथपथ चेहरा, सिर में चोट... कैच लेने के चक्कर में इंजर्ड हुए रचिन रवींद्र

9 FEB 2025

Credit: Fancode/AP/Getty Images

न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज में अपने पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से हरा दिया.

इस मुकाबले के दौरान ही न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा. ऑलराउंडर रचिन रवींद्र गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए.

यह वाकया तब हुआ, जब रवींद्र स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर खुशदिल शाह का कैच लेने की कोशिश कर रहे थे.

दूधिया रोशनी की वजह से रचिन रवींद्र को गेंद नहीं दिखी. ऐसे में गेंद सीधे उनके माथे पर जा लगी. उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया. 

मेडिकल स्टाफ मैदान पर आए और उनका उपचार किया. कुछ देर तक उपचार के बाद रवींद्र मेडिकल स्टाफ की मदद से उठे और सिर पर तौलिया रखकर मैदान से बाहर गए.

देखें वीडियो

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी रवींद्र को लेकर चिंतित थे. हालांकि उनकी हालत ठीक है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, '38वें ओवर में कैच लेने के प्रयास में गेंद रवींद्र के सिर पर लगी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.'

प्रवक्ता ने आगे कहा, 'उनके माथे पर चोट लगी है, जिसका इलाज मैदान पर ही किया गया है. वे अपने पहले एचआईए (हेड इंजरी असेसमेंट) से गुजरे हैं और एचआईए प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी.'

त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 10 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 15 टेस्ट, 29 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2336 रन बनाए हैं और 41 विकेट लिए.